जैव प्रक्रम
CLASS:-10TH (BIOLOGY)
[ 1 ] पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता ✔
(D) फूल
[2] मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है?
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg
[3] श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%
[ 4 ] मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
[5] पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन ✔
[ 6] वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। कहलाता है-
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता
[ 7 ] कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन
[ 8 ] मैग्नीशियम पाया जाता है ?
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
[ 9 ] मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म
[ 10 ] प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
[ 11 ] कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?
(A) पागरम्य
(B) अपारगम्य
(C) अर्द्धपारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 12 ] दही के जमने में निम्नलिखित में कौन सी क्रिया होती है ?
(A) अपघटन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) किण्वन
(D) उत्सर्जन
[ 13 ] जीवन की उपापचयी क्रियाओं के संचालन के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है?
(A) निरंतर ऊर्जा की आपूर्ति
(B) शरीर की वृद्धि
(C) टूटे-फूटे ऊतकों की मरम्मत
(D) इनमें से सभी
[ 14 ] मानव में डायलिसिस थैली है ?
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) माइटोकॉड्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 15 ] मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-
(A) किया
(B) फेफड़ा
(C) गिल्स
(D) नाक
[ 16 ] पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है ?
(A) परासरण
(B) विसरण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
[ 17 ] क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-
(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद
[ 18 ] कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) कोई नहीं
[ 19 ] रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?
(A) फ्लोएम में
(B) कॉर्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में
[ 20 ] शरीर में भोजन को पचनाः किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) संचयन
(C) विस्थापन
(D) अपचयन
[ 21 ] रक्त क्या है ?
(A) कोशिका
(B) उत्तक
(C) पदार्थ
(D) कोई नहीं
[ 22 ] निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?
(A) वृक्क
(B) अग्नाशय
(C) आँख
(D) कोई नहीं
[ 23 ] रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती है ?
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) फूलों में
(D) फलों में
[ 24 ] इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 25 ] मनुष्य के साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) श्वासोच्छवास
(B) श्वसन
(C) नि:श्वसन
(D) उत्सर्जन
[ 26 ] रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है ?
(A) टी० बी०
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्त चाप
[ 27 ] पादय में जाइलम उत्तरदायी है-
(A) जल का वहन
(B) भोजन का वहन
(C) अमीनो अम्ल का वहन
(D) ऑक्सीजन का वहन
[ 28 ] कुटपाद किसमें पाया जाता है ?
(A) पैरामिशियम में
(B) युगलिना में
(C) अमीबा में
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 29 ] प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?
(A) संयोजन क्रिया
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 30 ] स्टोमाटा पौधों के किस अंग में पाया जाता है ?
(A) तना में
(B) पत्तियों में
(C) जड़ में
(D) कोई नहीं
[ 31 ] मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है, लगभग-
(A) 120 mm Hg
(B) 150 mm Hg
(C) 90 mm Hg
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 32 ] इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है ?
(A) पत्ती
(B) स्ट्रोमा
(C) ग्राना
(D) हरित लवक
[ 33 ] वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रक्रिया है ?
(A) शारीरिक
(B) भौतिक
(C) रासायनिक
(D) प्राकृतिक
[ 34 ] शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया हैं ?
(A) अवकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) वैद्युत अपघटन
[ 35 ] स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) उपरोक्त सभी
[36] पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है ?
(A) कोशिका द्रव्य
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) हरित लवक
(D) केन्द्रक
[ 37 ] जठर ग्रंथियाँ कहाँ पायी जाती है ?
(A) आँख में
(B) अग्नाशय में
(C) यकृत में
(D) अमाशय में
[ 38 ] खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?
(A) मनुष्य में
(B) कॉकरोच में
(C) घोड़ा में
(D) ऊंट में
[39] पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(A) लैटेक्स
(B) रेजिन
(C) गोंद
(D) टैनिन
[ 40 ] युरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है ?
(A) फेफड़ा से
(B) यकृत से
(C) श्वास नलिका से
(D) वृक्क से
[ 41 ] प्रकाश संश्लेषण होता है –
(A) रात में
(B) दिन में
(C) रात-दिन
(D) सुबह-शाम
[ 42 ] पादप में फ्लोएम संवाहक होता है-
(A) भोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) जल
(D) अमिनो अम्ल
[ 43 ] प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-
(A) जल से
(B) कार्बन डाइऑक्साइड से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
[ 44 ] रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं-
(A) प्लाज्मा
(B) सीरम
(C) लिंफ
(D) लसीका
[ 45 ] प्रकाश संश्लेषी अंगक है ?
(A) पत्ती
(B) हरित लवक
(C) क्लोरोफिल
(D) क्लोरोप्लास्ट
[ 46 ] वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं –
(A) नेफ्रॉन
(B) मूत्रवाहिनी
(C) ग्लोमेरूलस
(D) बोमेन संपुट
[ 47 ] मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ?
(A) लीवर
(B) अग्न्याशय
(C) अण्डाशय
(D) एड्रीनल
[ 48 ] स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक नहीं है-
(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरोफिल
(C) सौर प्रकाश
(D) जल
[ 49 ] इनमें किसके द्वारा अमीबा में भोजन अंतर्गहन होता है ?
(A) कूटपाद
(B) परिवहन
(C) भोजन रसधानी
(D) केंद्रक
[50] पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?
(A) 30.5 kJ/mol
(B) 305 kJ/mol
(C) 3.5 kJ/mol
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 51 ] रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है ?
(A) लाल रक्त कोशिका
(B) श्वेत रक्त कोशिका
(C) रक्त विंबाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 52 ] पाचन क्रिया पूर्ण होती है ?
(A) अग्न्याशय में
(B) बड़ी आंतें में
(C) छोटी आंत में
(D) ग्रासनली में
[53] छोटी आंत की दीवार में पाई जानेवाली ग्रंथियों के स्राव को क्या कहते हैं ?
(A) आंत रस
(B) सक्कस एंटीरिकस
(C) जठर रस
(D) (A) एवं (B) दोनों
[ 54 ] एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं ?
(A) 28
(B) 30
(C) 32
(D) 34
[ 55 ] मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) केवल एक
[ 56 ] स्वाद कलियाँ पाई जाती हैं ?
(A) अग्न्याशय की ऊपरी सतह पर
(B) जीभ के ऊपरी सतह पर
(C) अग्नचवर्णक पर
(D) ग्रसनी के भीतरी दीवार पर
[ 57 ] आमाशय के अग्रभाग को कहते हैं।
(A) पाइलोरिक
(B) फुण्डिक
(C) कार्डिएक
(D) एपिग्लौटिस
[ 58 ] मुखगुहा का पिछला भाग कहलाता है ?
(A) ग्रसनी
(B) ग्रासनली
(C) ग्रहणी
(D) अग्न्याशय
[ 59 ] निम्नलिखित में कौन सजीव के मुख्य लक्षण हैं ?
(A) स्थानांतरण
(B) श्वसन
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) इनमें सभी
[60] छोटी आंत एवं बड़ी आंत के जोड़ पर पाई जानेवाली एक छोटी नलीनुमा रचना को क्या कहते हैं ?
(A) सीकम
(B) रेक्टम
(C) कोलन
(D) एपेंडिक्स
[61] छोटी आंत में भोजन के पाचन में निम्नलिखित में किस रस की भूमिका होती है ?
(A) पित्त रस
(B) अग्न्याशयी रस
(C) आंत्र रस
(D) इनमें से सभी
[62] आमाशय में अधपचे भोजन के लेई की तरह के स्वरूप को क्या कते हैं ?
(A) काइम
(B) चाइल
(C) काइलोमाइक्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 63 ] निम्नलिखित में कौन एमीनों अम्ल के विखंडन से बनता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) अमोनिया
(D) B और C दोनों
[ 64 ] स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) सूर्य प्रकाश
(C) जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें सभी
[ 65 ] चाइल का अवशोषण होता है ?
(A) इलियम में
(B) जेजूनम में
(C) कोलन में
(D) रेक्टम में
[ 66 ] मनुष्य के आहारनाल की कौन-सी रचना अवशेषी अंग है ?
(A) सीकम
(B) एपेंडिक्स
(C) जेजुनम
(D) कोलन
[ 67 ] दांत अस्थिक्षय कारण है ?
(A) मीठी चीज का खाना
(B) बैक्टीरिया द्वारा अम्ल निर्माण करना
(C) दाँतों की सफाई न करना
(D) इनमें से सभी
[68] डेंटाइन के ऊपर दांतों की सुरक्षा हेतु पाई जानेवाली कठोर परत को कहते हैं ?
(A) ईनामेल
(B) कैनाइन
(C) दंत प्लाक
(D) मोलर
[ 69 ] पैरामीशियम में भोजन का अंतग्रहण होता है ?
(A) सीलिया द्वारा
(B) कोशिका मुख द्वारा
(C) भोजन रसधानी द्वारा
(D) कूटपाद द्वारा
[ 70 ] प्रकाश संश्लेषी इकाई है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) प्लास्टिड
(C) क्लोरोफिल
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 71 ] प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का मुख्य उपोत्पाद हैं ?
(A) ग्लूकोज
(B) ऑक्सीजन
(C) जल
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
[ 72 ] पैरामीशियम में पाई जानेवाली पोषण विधि को क्या कहते हैं ?
(A) स्वपोषण
(B) मृतजीवी
(C) परजीवी
(D) प्राणिसम
[ 73 ] निम्नलिखित में किसे प्रकाश-संश्लषी अंगक कहते है ?
(A) जड़
(B) पत्ती
(C) स्टोमाटा
(D) हरित लवक
[ 74 ] निम्नलिखित में जठर ग्रंथि की कौन-सी कोशिका हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्राव करती है?
(A) भित्तीय कोशिका
(B) जाइमोजिन कोशिका
(C) म्यूकस कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 75 ] मनुष्य के मुखगुहा में कितने जोड़े लार-ग्रन्थियाँ पाई जाती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
[ 76 ] इनमें कौन-सी रचना द्वारा अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है ?
(A) कूटपाद
(B) सीलियम
(C) भोजन रसधानी
(D) पीनासाइट
[ 77 ] पेप्टोन, पेप्टाइड्स को निम्नलिखित में किस रूप में तोड़ता है ?
(A) ऐमीनो अम्ल
(B) वसा अम्ल
(C) पोलीपेप्टाइड्स
(D) न्यूक्लीओटाइड्स
[78] कोशिका के किस भाग में सजीवों के सारे गुण विद्यमान रहते हैं?
(A) कोशिका झिल्ली
(B) कोशिका भित्ति
(C) जीवद्रव्य
(D) इनमें कोई नहीं
[79] निम्नलिखित में किस छिद्र द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ी होती है?
(A) निगल द्वार
(B) कंठ द्वार
(C) मल द्वार
(D) कोई नहीं
[ 80 ] अमीबा का मुख्य भोजन है ?
(A) शैवाल के टुकड़े
(B) डायटम एवं एककोशिकीय जीव
(C) बैक्टीरिया
(D) इनमें से सभी
[ 81 ] ग्रहणी, भाग है ?
(A) मुखगुहा का
(B) आमाशय का
(C) छोटी आँत का
(D) बड़ी आँत का
[82] वह विधि जिसमें जीव पोषक तत्वों को ग्रहण कर उनका उपयोग अपने वृद्धि एवं जनन के लिए करते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) अंतर्ग्रहण
(B) परपोषण
(C) पोषण
(D) स्वपोषण