Class 10th geography ( भारत: संसाधन एवं उपयोग ) chapter:- 1 Objective Question Answer Matric Exam 2022 बिहार बोर्ड एवं अन्य बोर्ड

SCIENTIFIC CLASSES
1

 




[ 1 ] सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?

(A) बिहार का मैदानी क्षेत्र  

(B) उत्तराखंड 

(C) हरियाणा

(D) पंजाब

[ 2 ] सीमेट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चामाल क्या है ?

(A) चूना-पत्थर 

(B) बॉक्साइट

(C) ग्रेनाइट

(D) लोहा


[ 3 ] कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है ?

(A) कर्नाटक 

(B) गोवा

(C) उड़ीसा

(D) झारखंड


[ 4 ] किस खनिज को उद्योगों की जननी माना गया है ?

(A) सोना

(B) ताँबा

(C) लोहा 

(D) मॅगनीज


[ 5 ] इनमें कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है ?

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) अभ्रक 

(D) टिन


[ 6 ] भारत में लगभग कितने प्रकार के खनिज पाये गये हैं ?

(A) 50

(B) 100 

(C) 150

(D) 200


[ 7 ] चरक का संबंध किस देश से था ?

(A) म्यांमार से

(B) श्रीलंका से

(C) भारत से 

(D) नेपाल से


[ 8 ] भारत का प्रथम तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?

(A) मथुरा

(B) बरौनी

(C) डिगबोई 

(D) गुवाहाटी

 [ 9 ] मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय 

(D) चतुर्थ


[ 10 ] मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान 

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

[ 11 ] इनमें किस बंदरगाह से लोहे का निर्यात किया जाता है ?

(A) मुंबई

(B) कोलकाता

(C) पारादीप

(D) विशाखापत्तनम 


[ 12 ] काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?

(A) बलुई

(B) रेगुर 

(C) साल

(D) पर्वतीय


[ 13 ] प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु 1968 ई० में कौन-सा कनवेंशन हुआ था ?

 (A) अफ्रीकी कनवेंशन 

(B) वेटलैंड्स कनवेंशन

(C) विश्व आपदा कनवेंशन

(D) इनमें से कोई नहीं


[ 14 ] प्लास्टर ऑफ पेरिस किससे बनाया जाता हैं ?

(A) डोलोमाइट

(B) जिप्सम 

(C) प्लैटिनम

(D) कायनाइट

 

[ 15 ] निम्नांकित में किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उड़ीसा है?

(A) लौह अयस्क

(B) ताँबा

(C) टीन

(D) मैंगनीज 


[ 16 ] भारत में तांबा का कुल भंडार कितना है ?

(A) 100 करोड़ टन

(B) 125 करोड़ टन 

(C) 150करोड़ टन

(D) 175 करोड़ टन


[ 17 ] अल्यूमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?

(A) मैंगनीज

(B) टीन

(C) लोहा

(D) बॉक्साइट 


[ 18 ] इनमें से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है?

(A) मैंगनीज 

(B) अभ्रक

(C) बॉक्साइट

(D) चूना पत्थर


[ 19 ] मेंढक के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन-सा है ?

(A) बेंजीन

(B) यूरिया

(C) एड्रिन 

(D) फॉस्फोरस

 

[ 20 ] समुद्री क्षेत्र में राजनीतिक सीमा के कितनी किमी क्षेत्र तक सम्पदा निहित है –

(A) 10.2 किमी

(B) 15.5 किमी

(C) 12.2 किमी

(D) 19.2 किमी 


[ 21 ] बिजली के बत्व के फिलार्मेट बनाने में किसका उपयोग होता है ?

(A) टंगस्टन 

(B) ताँबा

(C) कोबाल्ट

(D) जस्ता


[ 22 ] वनस्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है-

(A) 20.60% भौगोलिक क्षेत्र में
(B) 20.55% भौगोलिक क्षेत्र में 
(C) 20% भौगोलिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 23 ] किस खनिज में भारत सुसम्पन है ?

(A) ताँबा

(B) सोना

(C) लोहा 

(D) चाँदी

 

[ 24 ] कौन-सी मिट्टी कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है ?

(A) लाल

(B) जलोढ़

(C) काली 

(D) पर्वतीय


[ 25 ] झारखंड का कोडरमा किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) अभ्रक 

(B) सोना

(C) लोहा

(D) चाँदी


[ 26 ] यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है ?

(A) डिगबोई

(B) झरिया

(C) घाटशिला

(D) जादूगोड़ा 

 

[ 27 ] उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) ताँबा

(B) मैंगनीज 

(C) टीन

(D) लौह अयस्क


[ 28 ] संविधान की धारा 21 का संबंध है :

(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से 
(B) मृदा संरक्षण से
(C) जल संसाधन संरक्षण से
(D) खनिज सम्पदा संरक्षण से


[ 29 ] बिहार झारखण्ड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है?

(A) 60

(B) 70

(C) 80 

(D) 90


[ 30 ] प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है

(A) कोयला

(B) विधुत 

(C) पेट्रोलियम

(D) प्राकृतिक गैस


[ 31 ] भारत के किस भूगर्भिक समूह में कोयला पाया जाता है?

(A) गोंडवाना समूह 

(B) कडप्पा समूह

(C) अरावली समूह

(D) धारवाड़ समूह


[ 32 ] निन्न कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है ?

(A) पर्वतीय

(B) मरुस्थलीय

(C) पीली

(D) जलोढ़ 


[ 33 ] गोवा के संग्यूम में कौन खनिज पाया जाता है ?

(A) अभ्रक

(B) बॉक्साइट

(C) लोहा 

(D) मैंगनीज 


[ 34 ] भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं ?

(A) असम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) राजस्थान 

(D) मेघालय


[ 35 ] बादाम पहाड़ किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) मैंगनीज

(B) बादामी अभ्रक

(C) लौह अयस्क 

(D) बॉक्साइट


[ 36 ] भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) मध्य प्रदेश 

(D) उत्तर प्रदेश


[ 37 ] ऊर्जा का गैर-पारम्परिक स्रोत है ?

(A) कोयला

(B) विद्युत 

(C) पेट्रोलियम

(D) प्राकृतिक गैस

[ 38 ] इनमें कौन मॅगनीज का महत्त्वपूर्ण उत्पादक नहीं है ?

(A) उड़ीसा

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु 

(D) महाराष्ट्र


[ 39 ] वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते है ?

(A) उजला ग्रह

(B) नीला ग्रह 

(C) हरा ग्रह

(D) लाल ग्रह


[ 40 ] ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु ( मात्रा में अधिक) अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती हैं ?

(A) मन्नार की खाड़ी में

(B) खम्भात की खाड़ी में 

(C) गंगा नदी में

(D) कोसी नदी में


[ 41 ] दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदीघाटी परियोजना है ?

(A) तुंगभद्रा 

(B) अमरावती

(C) चंबल

(D हीराकुंड)


[ 42 ] डाकू की अर्थव्यवस्था का संबंध है

(A) संसाधन संग्रहण से 
(B) संसाधन के विदोहन से
(C) संसाधन के नियोजित दोहन से
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 43 ] ‘काला लोहा’ किसे कहा जाता है?

(A) हेमाटाइट

(B) मैग्नेटाइट 

(C) लाइमोनाइट

(D) सिडेराइट


[ 44 ] विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 5 जून 

(B) 3 अप्रैल

(C) 3 सितम्बर

(D) 1 दिसम्बर


[ 45 ] निम्नांकित में किस खनिज का भारत निर्यात नहीं करता है?

(A) लौह अयस्क

(B) मैंगनीज

(C) अभ्रक

(D) गंधक 


[ 46 ] भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है

(A) प. बंगाल

(B  ) झारखंड 

(C) उड़ीसा

(D) छत्तीसगढ़

[ 47 ] मैगनीज का निर्यात इनमें किस बंदरगाह से नहीं किया जाता है ?

(A) मुंबई

(B) मंगलौर 

(C) मार्मगाओ

(D) विशाखापत्तनम


[ 48 ] टेक्सोल का उपयोग होता है –

(A) मलेरिया में

(B) एड्स में

(C) कैंसर में 

(D) टी०बी० के लिए


[ 49 ] वर्ष 2000 में देश में मैंगनीज का कितना उत्पादन हुआ ?

(A) 12 लाख टन

(B) 15 लाख टन

(C) 18 लाख टन

(D) 15.5 लाख टन 


[ 50 ] सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?

(A) एंथ्रासाइट 

(B) पीट

(C) लिगनाइट

(D) बिटुमिनस


[ 51 ] देश में मैगनीज का कुल भंडार कितना है?

(A) 379 मिलियन टन

(B) 38 मिलियन टन

(C) 1670 लाख टन 

(D) 40 लाख टन

[ 52 ] विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है ?

(A) 16% 

(B) 18%

(C) 20%

(D) 22%


[ 53 ] कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?

(A) अनवीकरणीय 

(B) नवीकरणीय

(C) जैव

(D) अजैव

[ 54 ] किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है ?

(A) असम 

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) तमिलनाडु


[ 55 ] सौर ऊर्जा निम्नलिखित में कौन-सा संसाधन है ?

(A) मानवकृत

(B) पुन:पूर्तियोग्य 

(C) अजैव

(D) अचक्रीय


[ 56 ] तट रेखा से कितने किमी क्षेत्र की सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं ?

(A) 100 N.M

(B) 200 N.M 

(C) 150 N.M

(D) 250 N.M


[ 57 ] पेट्रोलियम किस प्रकार का संसाधन है ?

(A) अनवीकरणीय

(B) नवीकरणीय

(C) जैव

(D) अजैव

[ 58 ] ताप विद्युत् केन्द्र का उदाहरण है

(A) गया

(B) बरौनी 

(C) समस्तीपुर

(D) कटिहार


[ 59 ] पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है

(A) वनोन्मूलन

(B) अति-पशुचारण

(C) अधिक सिंचाई 

(D) गहन खेती


[ 60 ] एफ ० ए०ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 ई० में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि वन का विस्तार था ?

(A) 6 अरब हेक्टेयर

(B) 4 अरब हेक्टेयर 

(C) 8 अरब हेक्टेयर

(D) 5 अरब हेक्टेयर


[ 61 ] भारत में लगभग कितने करोड़ हेक्टेयर भूमि का क्षरण हो चुका है ?

(A) 15 करोड़ हेक्टेयर

(B) 20 करोड़ हेक्टेयर

(C) 13 करोड़ हेक्टेयर 

(D) 18 करोड़ हेक्टेयर


[ 62 ] देश के बाँधों को किसने भारत का मंदिर’ कहा था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) स्वामी विवेकानन्द

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(D) पंडित नेहरू 


[ 63 ] भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

(A) नर्मदा

(B) झेलम

(C) सतलज 

(D) व्यास


[ 64 ] कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?

(A) 96%

(B) 95%

(C) 96.6%

(D) 96.5% 


[ 65 ] बिहार में अति जल-दोहन से किस तत्व का संकेद्रण बढ़ा है ?

(A) फ्लोराइड

(B) क्लोराइड

(C) आर्सेनिक 

(D) लौह

[ 66 ] प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?

(A) 55%

(B) 60%

(C) 65% 

(D) 70%


[ 67 ] प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?

(A) यूरेनियम

(B) पेट्रोलियम 

(C) चूनापत्थर 

(D) कोयला


[ 68] निम्न में से कौन बिहार की प्रमुख नदीघाटी परियोजना है ?

(A) दामोदर नदीघाटी

(B) भाखड़ा नाँगल नदीघाटी 

(C) रिहंद नदीघाटी

(D) सोन नदीघाटी 


[ 69 ] एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युतगृह है ?

(A) तारापुर 

(B) कल्पक्कम

(C) नरौरा

(D) कैगा  


[ 70 ] भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तारण था ?

(A) 25

(B) 19.27 

(C) 20

(D) 20.60


[ 71 ] वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है

(A) 4 वर्गों में

(B) 3 वर्गों में 

(C) 5 वर्गों में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 72 ] भारत का राष्ट्रीय पक्षी है –

(A) कबूतर

(B) हंस 

(C) मयूर

(D) तोता

[ 73 ] इनमें कौन-सा ऐसा जीव है, जो केवल भारत में ही पाया जाता है

(A) घड़ियाल

(B) डॉलफिन 

(C) व्हेल 

(D) कछुआ

 

[ 74 ] निम्न में से कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है ?

(A) बिटुमिनस

(B) एंथ्रासाइट

(C) हेमेटाइट 

(D) इनमें से कोई नहीं


[ 75 ] छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क उत्पादन करता है

(A) 10

(B) 30 

(C) 20

(D) 40


[ 76 ] एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है ?

(A) 5 किग्रा

(B) 15 किग्रा

(C) 10 किग्रा 

(D) 20 किग्रा

 

[ 77 ] भारत में किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था ?

(A) कलपक्कम

(B) नरौरा

(C) राणाप्रताप सागर

(D) तारापुर 


[ 78 ] कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है ?

(A) जल

(B) सौर

(C) कोयला 

(D) पवन


[ 79 ] गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था ?

(A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व 

(B) 20 लाख वर्ष पूर्व

(C) 20 हजार वर्ष पूर्व

(D) इनमें से कोई नहीं

 

[ 80 ] मुंबई हाई क्यों प्रसिद्ध है ?

(A) कोयले के निर्यात हेतु

(B) तेलशोधन कारखाना हेतु 

(C) खनिज तेल हेतु

(D) परमाणु शक्ति हेतु








class:- 10 भूगोल  objective in hindi






TAGS:- Class 10th Social Science ( भारत: संसाधन एवं उपयोग ) Objective Question Answer Matric Exam 2022,भारत संसाधन एवं उपयोग,social science class 10th objective question,class 10th social science objective question answer 2022,hindi vvi objective question 2022,vvi subjective question class 10th 2022,10th social science vvi objective question 2022,class 10th social science objective question,science vvi objective question 2022,social science live class 10th,class 10th bhugol vvi objective question 2022,class 10th social science model paper 2022,sst mcq class 10,social science class 10th objective question,social science class 10 mcq,sst class 10,class 10 social science objective question,social science objective question class 10,class 10 sst important question,social science objective question class 10th,class 10th social science objective question 2022,class 10 sst,class 10 vvi objective question 2021,10th class ka objective question,class 10 sst mcq,bihar board class 10th objective question

 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !