Class 10th Social Science राजनितिक विज्ञान chap :- 1 ( लोकतंत्र में सता की साझेदारी ) Objective Question Answer for बिहार बोर्ड एवं Matric Exam 2022 in hindi

vikash sir
0

 

(class:- 10th) लोकतंत्र में सता की साझेदारी  ( objective question )


[ 1 ] भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है?

(A) लोकसभा

(B) विधानसभा

(C) मंत्रिमंडल

(D) पंचायती राज्य संस्थाएँ ✅


 

[ 2 ] भारत में वर्तमान में कितनी प्रतिशत महिलाओं को संसद में प्रतिनिधित्व प्राप्त है?

(A) 20.2

(B) 10.86 

(C) 19.06

(D) 11.7


[ 3 ] बेल्जियम के किस शहर के स्कूलों में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा दी गई हैं ?

(A) वेलोनिया

(B) ब्रूसेल्स

(C) मर्चटेम 

(D) मोन्स



[ 4 ] डरबन में नस्लभेद विरोधी सम्मेलन हुआ ?

(A) 1980 में

(B) 1990 में

(C) 2001 में 

(D) 2009 में



[ 5 ] अलग-अलग भाषा बोलनेवाले लोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया है?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) बेल्जियम 

(D) चिली



[ 6 ] ‘इंडिका’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) मेगास्थनीज 

(B) कमल किशोर शर्मा

(C) एस. एम. सिंह

(D) कोई नहीं



[ 7 ] श्रीलंका में तमिल मुख्य रूप से रहते हैं

(A) उत्तर-पूर्वी प्रान्तों में 

(B) पश्चिम-दक्षिण प्रान्तों में

(C) पश्चिम-उत्तर प्रान्तों में

(D) दक्षिण-पूर्वी प्रान्तों में



[ 8 ] भारत में बहुसंख्यक आबादी है ?

(A) सिक्ख समुदाय की

(B) मुस्लिम समुदाय की

(C) हिन्दू समुदाय की 

(D) ईसाई समुदाय की



[ 9 ] भारतीय संविधान के अनुसार भारत वर्ष को घोषित किया गया है ?

(A) हिन्दू राज्य

(B) धर्म सापेक्ष राज्य

(C) बहुभाषी राज्य

(D) धर्म-निरपेक्ष राज्य 



[ 10 ] काले दस्ताने और बंधी हुई मुट्ठियाँ प्रतीक थीं ?

(A) अश्वेत शक्ति का 

(B) नीले लोगों की शक्ति का

(C) श्वेत शक्ति का

(D) सभी शक्तियों का



[ 11 ] अमेरिका में अश्वेत शक्ति आन्दोलन उग्र रूप से कब उभरा ?

(A) 1950 में

(B) 1970 में

(C) 1965 में

(D) 1966 में 


[ 12 ] बिहार की साक्षरता है

(A) 40 प्रतिशत

(B) 47 प्रतिशत 

(C) 49 प्रतिशत

(D) 50 प्रतिशत


[ 13 ] इनमें किस संस्था में महिलाओं को 50% आरक्षण प्रदान किया गया है?

(A) लोकसभा

(B) स्थानीय पंचायती राज की संस्था 

(C) विधानसभा

(D) राज्यसभा


[ 14 ] निम्नांकित देशों में किसे धार्मिक एवं जातीय पहचान के आधार पर व्यापक रूप से विखण्डन का परिणाम भुगतना पड़ा?

(A) भारत

(B) नीदरलैण्ड

(C) यूगोस्लाविया 

(D) बेल्जियम


[ 15 ] भारत में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना की गई –

(A) कोलकता

(B) दिल्ली

(C) मुम्बई

(D) चेन्नई 


[ 16 ] सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश में विकसित की गई हैं?

(A) नेपाल में

(B) बेल्जियम में 

(C) श्रीलंका में

(D) भारत में


[ 17 ] निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?

(A) किंग मार्टिन लूथर
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कार्लेस
(D) जेड गुडी 


[ 18 ] भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है?

(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है
(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है 
(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है ?

 

[ 19 ] सत्ता में साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं हैं?

(A) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए
(B) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए
(C) अधिक-से-अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए 
(D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए


[ 20 ] सत्ता की साझेदारी की अधिकाधिक आवश्यकता कहाँ पड़ती है?

(A) प्रत्येक लोकतांत्रिक राज्य में
(B) क्षेत्रीय विभाजनवाले बड़े राज्य में
(C) क्षेत्रीय विभाजनवाले छोटे राज्य में
(D) जाति, भाषा, क्षेत्र, सम्प्रदाय के आधार पर बँटे हुए समाज में 


[ 21 ] इनमें सत्ता की साझेदारी का एक सही लाभ क्या है?

(A) अस्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोत्तरी
(B) मतभेदों में वृद्धि
(C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी
(D) निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब 


[ 22 ] अमेरिका में चलाये गये नागरिक अधिकार आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य था ?

(A) नस्ल आधारित भेदभाव मिटाना 
(B) धर्म आधारित भेदभाव मिटाना
(C) क्षेत्र आधारित भेदभाव मिटाना
(D) भाषा आधारित भेदभाव मिटाना


[ 23 ] भारत की वितीय राजधानी क्या कहलाती है ?

(A) पटना

(B) दिल्ली

(C) मुंबई 

(D) चेन्नई


[ 24 ] श्रीलंका में बहुसंख्यक समुदाय की भाषा है

(A) हिंदी

(B) तमिल

(C) सिंहली 

(D) फ्रेंच


[ 25 ] 15वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या है ?

(A) 25

(B) 35

(C) 59 

(D) 65

 

      
⇒ निचे देये गए pdf को download करे और practice करे|






Class 10th Social Science ( भारत: संसाधन एवं उपयोग ) Objective Question Answer Matric Exam 2022  click here 




CLASS 10 GEOGRAPHY ( भूगोल ) CHAPTER 1 ( भारत : संसाधन एवं उपयोग ) Question Answer लघु उत्तरीय प्रश्न IN HINDI ( N.C.E.R.T ) बिहार बोर्ड AND other board click here



यूरोप में राष्ट्रवाद ( कक्षा 10 ) chapter:- 01 सामाजिक विज्ञान Europe Mein Rashtrawad, Objective Question, Bihar Board Matric Exam 2022 click here




TAGS:- Class 10th Social Science राजनितिक विज्ञान chap :- 1 ( लोकतंत्र में सता की साझेदारी ) Objective Question Answer for  बिहार बोर्ड एवं  Matric Exam 2022 in hindi, लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी,बिहार बोर्ड नागरिक शास्त्र क्लास 10th सत्ता की साझेदारी,सत्ता की साझेदारी,class 10 civics chapter 1 सत्ता की साझेदारी,satta ki sajhedari in hindi class 10,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी class 10 chapter 1,civics class 10 chapter 1 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी vvi objective questions,class 10 civics chapter 1 in hindi,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी class 10,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी bihar board class 10,class 10 history chapter 1,history class 10 chapter 1,class 10 sst,cbse class 10 history chapter 1,the rise of nationalism in europe class 10,class 10 civics chapter 1,class 10 geography chapter 1,class 10 economics chapter 1,cbse geography class 10 chapter 1,resources and development full chapter class 10 geography,cbse history class 10 chapter 1,power sharing class 10 cbse in hindi full chapter,resources and development full chapter class 10,class 10,history class 10 chapter 1,the rise of nationalism in europe class 10 in hindi,class 10 history chapter 1,the rise of nationalism in europe class 10 in hindi full chapter,class 10 history chapter 1 in hindi,the rise of nationalism in europe class 10 explanation,power sharing class 10 cbse in hindi full chapter,the rise of nationalism in europe class 10,history class 10 chapter 1 in hindi,class 10 civics chapter 1,nationalism in india class 10,class 10 sst,sst mcq class 10,power sharing class 10 cbse in hindi full chapter,term 1 sst sample question paper in hindi class 10,class 10 history chapter 1,history class 10 chapter 1,class 10 maths chapter 1,class 10 sst mcq,class 10 sst one mark questions,10th objective question hindi,class 10 sst sample question paper in hindi,12th psychology chapter 1 objective question in hindi,psychology 12th class in hindi chapter 1 objective,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी,सत्ता की साझेदारी,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी class 10,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी प्रश्न उत्तर,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी bihar board class 10,लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी vvi objective questions,बिहार बोर्ड नागरिक शास्त्र क्लास 10th सत्ता की साझेदारी,सत्ता की साझेदारी कक्षा 10,सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली objective question,satta ki sajhedari objective questions,#test17 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी,सता की साझेदारी





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !